जहानाबाद, जनवरी 27 -- तेली साहू समाज की रैली को बनाएं सफल कुर्था, एक संवाददाता तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष सह मोरवा विधायक रणविजय साहू 9 फरवरी को मिलर हाई स्कूल पटना में होने वाली तेली हुंकार रैली की सफलता को लेकर कुर्था पहुंचे। कुर्था बाजार स्थित एक निजी मार्केट में तेली समाज के लोगों के साथ उन्होंने बैठक की। इस दौरान रणविजय साहू ने कहा कि बिहार प्रदेश में हमारी जाति की आबादी तीन प्रतिशत है। हम दानवीर भामाशाह के वंशज हैं। हमारे खून में ही सेवा का भाव है। पिछले कई वर्षों से राजनैतिक पार्टियों के द्वारा विधान परिषद का सदस्य बनाया जा रहा है। परंतु विधान परिषद के चुनाव में इस समाज को वंचित कर दिया गया। सदियों से तेली जाति को साजिश कर समाज के मुख्य धारा से अलग रखा गया है। उन्होंने कहा कि अच्छी खासी जनसंख्या के बावजूद भी तेली समाज राजनैति...