मधुबनी, अप्रैल 29 -- लखनौर । बीडीओ राजेश्वर राम ने मंगलवार को मदनपुर पंचायत में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीडीओ ने कहा कि संवाद रथ के माध्यम से सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। सभी महिलाओं को विश्वास दिलाया कि उनकी बातो को सरकार तक पहुंचाने के लिए ही महिला संवाद कार्यक्रम किया जा रहा है। रिना देवी ने मदनपुर में बैंक खुलवाने की आवश्यकता पर बल दिया। हिरा देवी ने महादलित बस्ती में सार्वजानिक शौचालय स्थापित कराने की मांग की। बुधनी देवी ने कहा कि 2021 में जीविका के साथ जुड़ने के बाद उन्होंने न केवल अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत की, बल्कि सामाजिक मंचों पर भी सक्रिय भागीदारी निभानी शुरू की हैं। मौके पर बीपीएम सुजित कुमार,मिथलेश कुमार दस, विकाश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार एवं रामकुमार महतो भी उपस्थित थे।...