चाईबासा, सितम्बर 14 -- चाईबासा, संवाददाता। मानकी मुंडा रेस्ट हाउस मंगलाहाट चाईबासा में मानकी मुण्डा संघ कोल्हान-पोड़ाहार केन्द्रीय समिति की मासिक बैठक केन्द्रीय अध्यक्ष मानकी गणेश पाट पिंगुवा की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। बैठक में अंचल प्रशासन द्वारा मालगुजारी रसीद की कार्बन कॉफी / प्रति जबरन जमा कराये जाने का दबाव पर चर्चा हुई। इसका मानकी-मुण्डाओं ने विरोध किया और एक स्वर में कहा कि मानकी एवं मुंडा को सलाना मांग की राशि ही अंचल कार्यालय में जमा करना होता है। मालगुजारी रसीद की कार्बन प्रति मानकी एवं मुण्डा की अपनी कार्यालय प्रति है। मासिक बैठक के बाद मानकी मुण्डा एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा निकाली गयी आक्रोश रैली का समीक्षा किया गया। समीक्षा बैठक में कहा गया कि आक्रोश रैली के उपरान्त भी झारखण्ड सरकार की ओर से उपायुक्त पर किसी ...