गोपालगंज, सितम्बर 14 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। फेयर प्राइस डिलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रविरंजन प्रसाद ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अपर सचिव पंकज कुमार एक पत्र भेजा है। जिसमें कहा है कि फ़रवरी 2025 से लेकर अभी तक सितंबर 2025 तक का जन वितरण के विक्रेताओं को मार्जिन मनी नहीं मिली है। आठ माह से मार्जिन मनी नहीं मिलने से पीडीएस विक्रेताओं को काफ़ी दिक्क़त हो रही है। जबकि, सरकार द्वारा हर माह की 5 से 10 तारीख के बीच विक्रेताओं के खाते में उनका कमीशन आ जाने का वादा किया गया है। इसके बावजूद इसमें देरी हो रही है। जिलाध्यक्ष ने अपर सचिव से मांग करते हुए कहा है कि यथाशीघ्र डीलरों के बैंक खाते में मार्जिन मनी भेजी जाए। जिससे उनका आर्थिक संकट दूर हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...