हरिद्वार, अगस्त 21 -- हरिद्वार, संवाददाता। ऑल ओवर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को एडीएम पीआर चौहान से मुलाकात कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने धर्म के आधार पर मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही सभी ट्रक ड्राइवरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने की मांग सरकार से की। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर राव अखलाक खां ने बताया कि छुटमलपुर निवासी ट्रक ड्राइवर रिजवान के साथ श्रीनगर में मारपीट की गई। इस कारण ट्रांसपोर्टरों और ड्राइवर समाज में रोष है। ट्रक मालिकों और चालकों में जान माल की असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई है। घटने के बाद कोई भी ड्राइवर समान लेकर पहाड़ों पर जाने के लिए तैयार नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...