वार्ता, फरवरी 14 -- दिल्ली में सरकार गंवाने के बाद आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल नई मुश्किल में घिर गए हैं। बीजेपी ने उपराज्यपाल से मुख्यमंत्री कार्यालय के एक्स अकाउंट को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का निजी सोशल मीडिया खाता बना डालने की शिकायत की है। बीजेपी ने इसे गैर कानूनी बताया है। भाजपा के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस संबंध में उपराज्यपाल विनय सक्सेना को एक पत्र लिखा है। सचदेवा ने पत्र में लिखा, ''माननीय मैं आपका ध्यान पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा की गई दिल्ली सरकार की डिजिटल संसाधन की लूट की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं। दिल्ली में सरकारी पैसे एवं संसाधनों से करीब एक दशक पहले एक ट्विटर हैंडल (अब एक्स पोस्ट) बनाया गया था जिसका नाम था सी.एम.ओ. दिल्ली। अरविंद केजरीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री रहते हुए दिल्ली सरकार के सीएमओ ऑफिस का अकाउ...