रुडकी, अगस्त 25 -- क्षेत्र के गांव हल्लुमाजरा में सोमवार को आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में अधिकारियों के समक्ष नौ शिकायतें दर्ज की गई। इनमें तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सोमवार को प्रशासन की टीम ने हल्लुमाजरा में पहुंचकर सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने फसलों का मुआवजा देने, पानी की पाइपलाइन टूटने और पुलिया बंद होने के कारण फसलों में जलभराव की समस्याएं बताकर निस्तारण की मांग की गई है। नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में आई शिकायतों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर आपूर्ति विभाग से नागेंद्र, अक्षय कुमार, अनुर...