रामनगर, अप्रैल 22 -- रामनगर, संवाददाता। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश की राजनीतिक हालत पर चिंता व्यक्त की गई। इस दौरान आरोप लगाया कि सरकार का रिमोट कंट्रोल खनन और शराब माफिया के हाथों में है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री की सार्वजनिक घोषणाओं के बावजूद खनन और आबकारी विभाग उनकी घोषणाओं पर अमल नहीं कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। बीते सोमवार देर शाम रानीखेत रोड स्थित एक होटल में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी की अध्यक्षता और प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी के संचालन में हुई बैठक में पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता नवीनीकरण, सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। सभी से पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया गया। उपपा के के...