लखनऊ, सितम्बर 30 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जंगली जानवरों और भेड़ियों की समस्या जानलेवा बन चुकी है। सरकार जंगली जानवरों के हमलों और नरभक्षी भेड़ियों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। अखिलेश ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि सरकार ऊपरी दिखावा करने की जगह, जमीन पर उतर कर समस्या का समाधान करे। बहराइच समेत अन्य जिलों में भेड़ियों और जंगली जानवरों का लोगों पर हमला जारी है। किसानों और निर्दोष ग्रामीणों की मौतें हो रही हैं। जंगली जानवरों के हमले और मौतों से ग्रामीणों में आक्रोष बढ़ रहा है। सोमवार को बहराइच में भेड़िये ने फिर किसान दंपत्ति पर हमला कर मार दिया। उन्होंने कहा कि बहराइच में भेड़ियों की समस्या का हवाई सर्वेक्षण कर लिया गया, लेकिन स्थिति जस की तस है। भेड़िया पर्यटन पर जितना खर्चा किया गया ...