चंडीगढ़, अक्टूबर 13 -- हरियाणा के IPS अफसर वाई पूरन कुमार की कथित खुदकुशी के सातनें दिन सोमवार को संकट और गहरा गया, जब पीड़ित परिवार ने दिवंगत अधिकारी का लैपटॉप चंडीगढ़ पुलिस को जांच के लिए देने से इनकार कर दिया। साथ ही उनकी IAS अधिकारी पत्नी अमनीत पी कुमार ने भाजपा के किसी भी मंत्री से मिलने से इनकार कर दिया। अभी तक न तो लाश का पोस्टमार्टम हो सका है और न ही उसका अंतिम संस्कार हो सका है। इस वजह से गतिरोध और बढ़ गया है। दरअसल, IPS अफसर का परिवार मामले में दर्ज FIR में नामजद वरिष्ठ अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए थे। उनका शव चंडीगढ़ के PGIMER के एडवांस ऑटोप्सी सेंटर में रखा गया है। मामले में गतिरोध बढ़ने के बाद शनिवार को ही शव GMSG-1...