मुंगेर, अप्रैल 9 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। खेल, छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसको लेकर राज्य सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के उत्थान के लिये हर स्तर पर कार्य कर रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ज्ञानोत्सव कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रेक्षागृह में प्रमंडलस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम अवनीश कुमार सिंह, एडीएम मनोज कुमार, कुमार अभिषेक, उपसमाहर्ता वसीम रजा, डीईओ मो.असगर अली, डीपीओ आनंद वर्मा, एपीओ संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि मैं प्रतियोगिता में शामिल हुए मुंगेर प्रमंडल के विभिन्न जिलों से आए नन्हें-मुन्हें बच्चों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि सरकार खेल के क्षेत्र में काफी ...