वाराणसी, फरवरी 24 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश में घुसपैठ पर सरकार का रुख सख्त होगा। घुसपैठ रोकने के लिए बांग्लादेश की सीमा पर फेंसिंग हो चुकी है। पाकिस्तान बॉर्डर पर भी इसका 80 फीसदी कार्य हो चुका है। शेष कार्य के लिए सरकार जुटी है। जल्द ही कानूनन घुसपैठियों को भी बाहर किया जाएगा। डॉ.त्रिवेदी रविवार को गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय पर केंद्रीय बजट पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सरकार का पक्ष रख रहे थे। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि देश की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सरकार पहले ही सीएए और एनआरसी लाई थी, लेकिन विपक्ष ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका में घुसपैठियों में वोट बैंक नहीं देखा जाता, लेकिन भारत में वोट बैंक के रूप देखा जाता है। लोकसभा चुनाव के दौर...