मोतिहारी, जुलाई 21 -- मोतिहारी, एप्र। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही एनडीए गठबंधन की बिहार सरकार शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी लोगों को बिजली उपलब्ध करा रही थी। नीतीश सरकार ने निर्णय लिया है कि 01 अगस्त से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। अब सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी। इससे राज्य के 1.67 करोड़ परिवारों को लाभ होगा। उक्त बातें जिला जदयू की अध्यक्ष मंजू देवी ने कही। वे रविवार को छोटा बरियारपुर स्थित जिला जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में पत्रकारों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार को सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए पूरा खर्च राज्य सरकार देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...