चाईबासा, जुलाई 20 -- चाईबासा। झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा की विशेष पहल से चाईबासा विधानसभा अंतर्गत टोंटो प्रखंड के बड़ा लिसिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में निर्माण के लिए 15वें वित्त आयोग से स्वीकृति मिली है। जिसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। मंत्री श्री बिरुवा ने रविवार को विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद नारियल फोड़कर इसका शिलान्यास किया। इस सुदूरवर्ती क्षेत्र के लिए यह एक बड़ी सौगात है। जो टोंटो प्रखंडवासियों की स्वास्थ्य सुविधा को एक नई मजबूती देगा। क्षेत्र के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे टोंटो क्षेत्र के लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। मंत्री बिरुवा के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों ...