बांका, मई 24 -- बांका, एक संवाददाता। जिले के सभी 11 अंचलों में राजस्व कार्य लंबे समय से प्रभावित हो रहा है। जिसका कारण बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के आवाहन पर अनिश्चितकालीन धरने पर गए सभी प्रभारी अंचल निरीक्षक और राजस्व कर्मचारियों की 17 सूत्रीय मांग है। इनकी प्रमुख मांगों में गृह जिला में पदस्थापन के साथ ग्रेड पे 2800 लागू करना है। मालूम हो कि विगत 7 मई से अनिश्चितकालीन धरने पर गए सभी कर्मियों के अंचल कार्यालय में नहीं रहने से भारी मात्रा में राजस्व कार्य जैसे दाखिल खारिज करना, परिमार्जन,ऑफलाइन एलपीसी निर्गत करने का काम लंबित हो चुका है।वहीं आमजनों की शिकायत के आवेदनों का भी जांच नहीं हो पा रहा है। जिले में हो रहे एनएच निर्माण कार्य के काम में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। कई रैयतों के जमीन का ऑफलाइन लैंड पोजिशनिंग सर्टिफिकेट निर्गत...