बदायूं, अगस्त 31 -- युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल बदायूं द्वारा ग्राम पंचायतों में गठित युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री के रूप में खेल किट का वितरण किया। इस दौरान सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गांव देहात इलाकों में ओपन जिम और स्टेडियम देकर युवाओं को खेल लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। शनिवार को विकास भवन सभागार में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल बदायूं द्वारा ग्राम पंचायतों में गठित युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री के रूप में खेल किट का वितरण किया। मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता तथा प्रभारी सीडीओ अखिलेश कुमार चौबे द्वारा मंगलदलों को किट वितरण की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता द्वारा खेल दिवस के अवसर पर आगामी सांसद खेल प्र...