प्रयागराज, मार्च 12 -- भाजपा की डबल इंजन की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार की योजनाएं सभी के विकास के लिए हैं। ये बातें प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को जिला पंचायत सभागार में उज्ज्वला रसोई गैस कनेक्शन की सब्सिडी वितरण कार्यक्रम में कहीं। लखनऊ लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम का यहां सजीव प्रसारण भी किया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस योजना से करोड़ों महिलाओं के जीवन में खुशहाली आई है। पहले महिलाएं मिट्टी के चूल्हे से निकलने वाले धुएं से प्रभावित होकर बीमारियों से ग्रसित होती थीं। गैस सिलेंडर के प्रयोग से इसमें कमी आयी है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक योजना ही नहीं बल्कि महिलाओं के आत्मसम्मान व सशक्तीकरण का प्रतीक है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद थे। लखनऊ लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम ...