गढ़वा, अप्रैल 14 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। शहरी के अहीरपुरवा स्थित शनि मंदिर परिसर में श्री शनि देव धर्मांध सेवा आश्रम नाइट बॉलीबॉल टूर्नामेंट सीजन 2 का उद्घाटन स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव और जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टूर्नामेंट में बड़ी संख्या में आए लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा की वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन शहर में होना गौरव की बात है। बॉलीबॉल खिलाड़ियों के लिए ऐसा टूर्नामेंट मील का पत्थर साबित होगा। इतनी संख्या में खेलने आई टीमों को देखकर कहा जा सकता है कि वॉलीबाल का क्रेज काफी है। उन्होंने कहा कि सरकार खेल को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही है। उसका लाभ भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि खेल जीवन को अनुशासित बनाने का काम ...