नासिक, जुलाई 22 -- महाराष्ट्र असेंबली में मोबाइल पर रमी गेम खेलने वाले महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे एक बार फिर विवादों में हैं। अब उन्होंने अपनी पुरानी विवादास्पद टिप्पणी को स्पष्ट करते हुए सरकार को ही 'भिखारी' कह दिया। कोकाटे ने कहा, "सरकार किसानों को एक रुपया नहीं देती, बल्कि उनसे लेती है... सरकार खुद भिखारी है।" उनकी यह टिप्पणी उस वक्त आई जब पत्रकारों ने उनसे किसानों को लेकर की गई पुरानी टिप्पणी पर सवाल किया। इससे पहले कोकाटे ने कहा था, "यहां तक कि भिखारी भी एक रुपये नहीं लेता, लेकिन हम एक रुपये में फसल बीमा दे रहे हैं, फिर भी कुछ लोग इसका दुरुपयोग कर रहे हैं।"महाराष्ट्र के लोगों का अपमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कोकाटे की हालिया टिप्पणी को अनुचित बताया और कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हित में कई सुधारात्मक कदम उठ...