गढ़वा, नवम्बर 24 -- रमना, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार क्षेत्र और क्षेत्रवासियों के विकास के प्रति कृतसंकल्पित है। व्यक्ति के विकास से ही समाज का विकास संभव है। उक्त बातें विधायक अनंत प्रताप देव ने रमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। विधायक ने कहा कि सरकार महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के माध्यम से स्वावलंबी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। सहिया बहनों के मानदेय में वृद्धि की गई है। शिक्षा में सुधार को लेकर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। झारखंड विकास के पथ पर अग्रसर है लेकिन विपक्ष के नेता क्षेत्र और राज्य को बदनाम करने में लगे हैं। उन्होंने पूर्व विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व विधायक की ओर से कराई गई खुदाई में उन्हें सीमेंट प्लांट कहीं...