पटना, जून 22 -- राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। रविवार को लालू प्रसाद ने एक कार्टून शेयर कर कहा कि सरकार में बैठे लोग बिहार को बीमार बना रहे हैं। वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम निरंतर कह रहे है कि एनडीए सरकार को इतना मजबूर कर देंगे कि वह हमारे हर वादे, योजना, विजन और सोच की नकल करेगी। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार के दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं विधवा माताओं के कल्याण की सुध लेने की जरूरत सरकार महसूस नहीं कर रही थी। पिछले 20 वर्षों से अनुनय, विनय, आंदोलन व आलोचना के बावजूद पेंशन नहीं बढ़ाई जा रही थी। उसी सामाजिक सुरक्षा पेंशन को हमारे दबाव में सरकार ने बढ़ा दिया। लेकिन हमने पेंशन को Rs.1500 प्रति माह करने का वादा किया है जो इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर पूरा किया ...