अमरोहा, नवम्बर 18 -- भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा पदाधिकारियों की पंचायत सोमवार को स्थानीय एक बैंक्वेट हॉल में हुई। किसानों एवं युवाओं समेत क्षेत्रीय समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षित युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सरकार जुमलेबाजी कर रही है। कहा कि जैसे सरकार ने युवाओं को पढ़ाने के लिए यूनिवर्सिटी और कालेज खोले हैं वैसे ही रोजगार के इंतजाम भी करने चाहिए। युवाओं से उच्च शिक्षा के नाम पर लाखों की खुली लूट की जा रही है। गजरौला क्षेत्र में संचालित फैक्ट्रियां और कारखानों में स्थानीय युवाओं को नौकरी नहीं दिए जाने पर रोष जताया। कहा कि जिले के युवाओं को इन फैक्ट्रियों में 80 प्रतिशत नौकरी दी जानी चाहिए। जो फैक्ट्री संचालक ऐसा नहीं करेगा, उसके स...