बहराइच, सितम्बर 9 -- सरकार को भाएगा आप का सुझाव तो पुरस्कार से नवाजे जाएंगे विजन डॉक्यूमेंट 2047 के निर्माण को प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम प्रमुख सचिव संग विभिन्न वर्गों ने चर्चा में बढ़चढ़कर लिया हिस्सा बहराइच,संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश शताब्दी संकल्प @ 2047 के मसौदे पर चर्चा को प्रमुख सचिव संग अधिकारी बैठे। विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग विधाओं के लोगों ने अपने सुझाव दिए। प्रमुख सचिव ने कहा कि सीधे सरकार तक आप के सुझाव जाएंगे। बेहतर सुझाव देने वाले लोगों को सरकार की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद रणवीर प्रसाद, सेवा निवृत आईएएस शिवाकान्त द्विवेदी, सेवानिवृत मुख्य अभियन्ता सिंचाई मन्साराम शुक्ला संग वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष आच...