रांची, मार्च 20 -- रांची। मूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने जेपीएससी परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले पर कहा कि सरकार को बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं है। सरकार अपनी जवाबदेही से भाग नहीं सकती है। कहा कि सरकार उन गरीब मां, बाप, भाई, बहन की वेदना को समझे जो भूखे पेट रहकर, जमीन बेचकर, बैल-बकरी बेचकर बच्चों की पढ़ाई कराते हैं। इस उम्मीद से की एक दिन उनके बच्चे को सरकारी नौकरी मिल जाएगी और घर-परिवार को रोटी नसीब हो पाएगा। लेकिन, उन सपनों को सरकार तोड़ रही है। राजनीतिक इच्छाशक्ति और प्रशासनिक विफलता के कारण बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। प्रसाद ने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले और जो भी अधिकार इसके लिए दोषी है, उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...