लखनऊ, जुलाई 11 -- कांग्रेस द्वारा वाराणसी में निकाली गई पोल खोल यात्रा के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सहित कई पदाधिकारियों पर हुई एफआईआर के बाद तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस प्रकरण में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मोदी-योगी सरकार अपने तथाकथित विकास की पोल खुलने से परेशान है। इस सरकार को आईने में अपना चेहरा अच्छा नहीं लगता है। राय ने कहा कि यह सरकार जितना भी अन्याय कर ले पर तथ्यों से बहुत डरती है। उन्होंने कहा कि सवाल पूछा गया, आईना दिखाया गया, झूठ उजागर किया गया, झूठे विकास की पोल खोली गई और इसी में भाजपा सरकार फिसड्डी साबित हो गई और मुकदमा कर दिया गया। उन्होंने चौकाघाट फ्लाईओवर गिरने सहित विभिन्न घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मुकदमा करना ही था तो इन घटनाओं के जिम्मेदारों पर करते। उन्होंने कहा कि सरकार ने मुकदमा अजय राय ...