नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- कांग्रेस ने लालकिले के पास कार विस्फोट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी का कहना है कि सरकार को अधिकारिक रुप से जिम्मेदारी लेते हुए बताना चाहिए कि लालकिले के पास क्या हुआ था, कैसे हुआ था और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। इसके साथ पार्टी ने प्रधानमंत्री की भूटान यात्रा को लेकर भी सवाल पूछे हैं। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कार विस्फोट के बाद दिल्ली सहित पूरे देश में भय का मौहाल है। ऐसे में जिम्मेदार सरकार को सामने आकर कुछ सवालों के जवाब देने चाहिए। उन्होंने कहा कि जांच का हर पहलू साझा नहीं किया जा सकता, पर सरकार को कार विस्फोट के बारे में कुछ बताना चाहिए। यह सवाल किए जाने पर कुछ विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री की भूटान यात्रा को लेकर सवाल उठाए हैं, पवन खेड़ा ने कहा कि पहलगाम घटना ...