रुद्रपुर, जून 14 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर प्रबुद्धजन कार्यक्रम किया गया। विकसित भारत संकल्प सभा क्षेत्रों में कार्य करने वाले नगर के प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया। मुख्य वक्ता नानकमत्ता पूर्व विधायक डॉ़ प्रेम सिंह राणा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भारत माता और पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रगीत के साथ किया। कार्यक्रम में उपस्थित नगर के प्रबुद्ध वक्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल में किए कार्यों और अंत्योदय तक पहुंचने वाली भाजपा सरकार की योजनाओं का विस्तार से उल्लेख किया। वक्ताओं ने कहा कि भारत की आजादी के बाद 11 वर्ष स्वर्णिम अक्षरों में अंकित किए जाएंगे। इसमें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने द...