नई दिल्ली, मई 30 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के सौ दिन दिल्ली की बदहाली को बढ़ाने वाले रहे हैं। कांग्रेस कार्यालय पर शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि सौ दिन में भाजपा सरकार जनता के उम्मीदों और अपेक्षाओं पर सरकार खरी नहीं उतरी है। महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण, सुरक्षा व्यवस्था, नशे पर काबू पाना, दिल्ली में नालों की सफाई, प्रदूषण से निजात दिलाने में यह जुमला सरकार साबित हुई है। भाजपा सरकार बुजुर्गों को आयुष्मान भारत कार्ड जारी करके स्वास्थ्य सुरक्षा देने की झूठी बात फैला रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज तक किसी को भी यह कार्ड नहीं दिया गया है और न ही किसी का इलाज हुआ है। पत्रकार वार्ता को पूर्व मंत्री हारुन यूसुफ, डॉ. रागिनी नायक, राजेन्द्र पाल गौतम ...