काशीपुर, अप्रैल 27 -- जसपुर। राजकीय शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष नीरज चौहान ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर प्रांतीय, मंडलीय कार्यकारिणी को मांग पत्र भेजा गया है। रविवार को नीरज चौहान ने कहा कि बीते दिनों वार्षिक स्थानांतरण को लेकर जिला कार्यकारिणी बैठक में शिक्षकों की सेवा गुणांक वर्ष 2018 से पूर्व 2013 की स्थानांतरण नियमावली के अनुसार सत्र 2025- 26 के अनिवार्य स्थानांतरण करने, अनिवार्य स्थानांतरण में प्रतिस्थानी की व्यवस्था सुगम तथा दुर्गम में अनिवार्य रूप से लागू करने, आदि का मुद्दा उठा था। इस सभी मांगों को प्रांतीय, मंडलीय पदाधिकारी सरकार के समक्ष उठायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...