लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि सरकार के विजन में सिर्फ बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और निजीकरण है। सरकार के विजन के नाम पर सिर्फ ईवेंट है। सरकार में विकास के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति की कमी दिखती है। आराधना मिश्रा ने कहा कि देश के विकास के लिए अगर सबसे बड़ा विजन किसी ने देखा और पूरा किया तो वह कांग्रेस की सरकारें थीं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार वर्तमान की चर्चा न करके कभी इतिहास की बात करती है तो कभी भविष्य की। उन्होंने कहा कि किसान परेशान हैं। सरकार ने आश्वासन से उन्हें ठगा है। स्वास्थ्य की स्थिति खराब हो चुकी है। 139 करोड़ के मेडिकल क्लेम फर्जी पकड़े जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का बजट महज 6 प्रतिशत है। सड़कों की हालत यह है कि आवंटित बजट का 50 प्रतिशत भी...