अररिया, सितम्बर 9 -- पंचायतों के विभिन्न वार्डो तक नहीं पहुंचा है नलजल का पानी कई पंचायतों में दूषित पानी तो कई जगहों पर पाइप फटने से सड़क पर बहता है पानी नलजल का पानी नहीं मिलने से फरकिया पंचायत के वार्ड नौ के ग्रामीणों ने आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन पीएचडी से बात कर दूर की जाएगी समस्या: सदर एसडीओ। रानीगंज, एक संवाददाता बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में एक नलजल योजना है। लेकिन नलजल योजना का लाभ रानीगंज प्रखंड के कई पंचायतों के लोगों को नहीं मिल रहा है। रानीगंज के लगभग पंचायतों के सभी वार्डो तक नलजल का पानी नहीं पहुंच सका है। पिछले साल मझुवा पूरब पंचायत के चिरवाहा रेहिका टोला में महज दस दिनों के भीतर आधा दर्जन बच्चों की मौत हो चुकी थी। उसी पंचायत के वार्ड 13 में नलजल से दूषित पानी निकल रहा है। मझुवा पूरब पंचायत के उपमुखिया प्र...