बेगुसराय, मई 2 -- बखरी, निज संवाददाता। भाकपा सलौना शाखा की बैठक की गई जिसमें तीन मई को होने वाले विशाल धरना को सफल बनाने का आह्वान किया गया। बैठक में अंचलमंत्री शिव सहनी ने कहा कि दाखिल-खारिज के नाम पर जमीन खरीदारों से बड़े पैमाने पर रिश्वत ली जाती है। ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं मिलेगा जिसने बिना रिश्वत दिए अपनी जमीन का दाखिल-खारिज कराया हो। उन्होंने आरोप लगाया कि अंचल कार्यालय भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुका है। कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे भूमि सर्वेक्षण कार्य में भी किसानों से लूट-खसोट की जा रही है। किसान महंगे बीज खरीदकर खेती करते हैं, जबकि खाद की कालाबाजारी जारी है। उन्होंने कहा कि जनता सरकार के भ्रष्ट तंत्र की मार झेल रही है, और इसी के खिलाफ 3 मई को धरना दिया जाएगा। उपसभापति प्रतिनिधि सुरेश सहनी ने कहा कि लगातार दो बार आई भीषण आंधी-...