अररिया, नवम्बर 28 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। बिहार सरकार की ओर से खनन माफियाओं पर बुलडोज़र चलाने की कड़ी घोषणा भले ही जोर-शोर से की जा रही हो, लेकिन जमीनी हालात इससे बिल्कुल अलग तस्वीर पेश कर रहे हैं। फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत रामपुर उत्तर स्थित पीवीसी नहर के आरडी संख्या-09 पर खनन माफियाओं का ऐसा शिकंजा कस गया है कि नहर का अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है। नहर किनारे का निरंतर कटाव अब इस कदर बढ़ गया है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो चुका है। जानकारों का कहना है कि यहां दिन-रात ट्रैक्टरों से खनन जारी रहता है। हर ट्रैक्टर पर 05 से 06 लोग रहते हैं, जो किसी भी प्रकार के विरोध को कुचल देने पर उतारू दिखते हैं। कई मौसमी मजदूरों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जरा-सी आपत्ति जताने पर माफिया उनके साथ हमलावर रुख अपना लेते हैं। उनकी मानें तो इस इलाके में...