बहराइच, सितम्बर 17 -- बहराइच,संवाददाता। वर्ष 2017 से पांच सालों के अंदर ई-चालान की रकम माफ करने के सरकार के फैसले से बहराइच के 198 वाहन चालकों को राहत मिली है। लगभग 24 लाख रुपये विभाग को राजस्व का नुकसान होगा। सरकार के फैसले के तहत परिवहन विभाग औपचारिकताएं पूरी करने को लेकर जुटा हुआ है। दायरे में आने वाले वाहन चालकों ने भी खुशी जताई है। यूपी सरकार ने वर्ष 2017 से लेकर 2021 के बीच पांच सालों में ई-चालान न जमा करने वाले वाहन चालकों को बकाया रकम माफ करने का ऐलान किया है। चालान की रकम भुगतान न होने से लगातार नोटिस व आरसी समेत कई तरह के कानूनी दांवपेंच से परेशान वाहन चालकों को सरकार के इस कदम से बड़ी राहत मिली है। निर्धारित अवधि के बीच ई-चालान न जमा करने वालों की संख्या जिले में 198 पाई गई है। इन पर चालान का 23.56 लाख रुपये का बकाया रहा है, जो...