पूर्णिया, जुलाई 21 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में 79000 बिजली उपभोक्ता है। 125 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को बिल नहीं देना होगा। बनमनखी विधायक सह सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि बिहार के एनडीए सरकार के द्वारा 125 यूनिट तक बिजली मुक्त देने की घोषणा से आमलोग खुश हैं और इस ऐतिहासिक कदम का स्वागत कर रहे हैं। विधायक ने बताया बनमनखी डिवीजन के 79 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा, उन्होंने कहा कि 125 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को सभी तरह के अन्य शुल्क से भी मुक्त कर दिया गया है। नए निर्णय के अनुसार यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू होगी यानी जुलाई महीने के बिजली के बिल पर यह पूर्ण अनुदानित बिजली का लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...