बलरामपुर, अक्टूबर 30 -- बलरामपुर संवाददाता। 15 साल पुरानी मांग पूरी होने पर व्यापार मंडल ने खुशी जताई है। कहा कि अब जेल भेजने वाले कानूनी से व्यापारियों से निजात मिली है। प्रशासनिक कार्रवाई से समाधान करने के सरकार के फैसले भी सराहा है। जिला अध्यक्ष रमेश पहवा ने प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल को इसके लिए बधाई दी। जिला अध्यक्ष रमेश पहवा ने बताया कि व्यापारियों को जेल भेजने वाला कानून सरकार ने समाप्त कर दिया है। जेल के बजाय प्रशासनिक कार्रवाई से समाधान होगा। उन्होंने बताया कि व्यापारी बार-बार प्रदेश सरकार से मांग कर रहे थे कि सुगम व्यापार प्राविधानों का संशोधन अध्यादेश 2025 को स्वीकृत प्रधान की जाए। जिसे प्रदेश सरकार ने स्वीकृत प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को व्या...