पटना, जुलाई 17 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बिहार सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली खपत पर पूर्ण अनुदान की घोषणा को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने वह कर दिखाया है, जो दशकों से केवल घोषणाओं तक सीमित रहा। डॉ. जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वादा नहीं किया था, बल्कि उन्होंने इरादा किया था। आज वह इरादा बिहार के करोड़ों घरों में रौशनी बनकर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक रूप से राहत देगी, बल्कि सामाजिक सम्मान और आत्मविश्वास भी बढ़ाएगी। यह निर्णय एक करोड़ 67 लाख से अधिक परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है। खासकर गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों के लिए, जिनके लिए बिजली का बिल अक्सर एक बोझ बन जाता था। सरकार की ये पहल दिखाती है कि...