नई दिल्ली, मई 21 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर को छोटी सी घटना कहने और सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने को कठिन सवालों से ध्यान भटकाने के कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है। पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को आरोप लगाया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और जयराम रमेश के बयानों से ऐसा प्रतीत होता है कि वे पाकिस्तान में लोकप्रियता हासिल करने की होड़ में एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं। प्रमुख विपक्षी दल में राष्ट्रवाद पूरी तरह से खत्म हो गया है। वह सरकार के प्रयासों को कमतर बताने में लगे हुए हैं। त्रिवेदी ने कहा है कि जयराम रमेश की टिप्पणी सभी सांसदों का अपमान है। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस के नेता या तो भारत की ओर (विदेशी ताकतों का) ध्यान आकर्षित करने...