हल्द्वानी, जुलाई 28 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हल्द्वानी स्थित एफटीआई परिसर में पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सरकार ने प्रदेशभर में 'एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया है। इस अभियान को प्रदेशभर में बड़ी सफलता मिल रही है। सरकार के आह्वान पर हर विभाग में शुरू किए गए अभियान के तहत रिकॉर्ड पौधरोपण हुआ है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस वर्ष भी 'एक पेड़ मां के नाम अभियान पूरे देश में उत्साहपूर्वक चलाया जा रहा है। उत्तराखंड में इस अभियान का विधिवत शुभारंभ हरेला पर्व पर किया गया। पहले ही दिन रिकॉर्ड 8,13,000 लोगों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी सहभागिता दर्ज की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रकृति संरक्षण हमारा संकल्प है। उत्तराखंड में यह अभियान पू...