पटना, जुलाई 3 -- राज्य सरकार के कला संस्कृति विभाग के बिहार आर्टिस्ट रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर निबंधन आवेदन अपलोड करने में मधुबनी जिले के कलाकार सबसे आगे हैं। इस जिले के 225 कलाकारों ने अपना आनलाइन ब्यौरा आर्टिस्ट रजिस्ट्रेशन पोर्टल दर्ज किया है। कला संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने बताया कि बिहार आर्टिस्ट रजिस्ट्रेशन पोर्टल की शुरुआत 15 अप्रैल को की गई थी ताकि कलाकारों का एक समग्र डाटाबेस विभाग के पास मौजूद है। जिसके आधार पर दक्ष कलाकारों को सरकार अवसर प्रदान कर सके। मंत्री ने कहा कि पोर्टल को लॉन्च हुए अभी ढाई महीने ही हुए हैं, लेकिन इतने कम समय में ही यह कलाकारों के बीच अत्यंत लोकप्रिय हो गया है। राज्य भर से अब तक कुल 1368 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 65 आवेदनों को तकनीकी त्रुटियों के कारण अस्वीकार कर दिया गया है। पंजीकरण के मामले...