रांची, फरवरी 28 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सीएजी की रिपोर्ट जारी होने के बाद भाजपा ने राज्य सरकार को घेरा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार का पिछला 5 साल वित्तीय कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार का रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से पिछले 05 साल का श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कैग रिपोर्ट में साफ है कि राज्य सरकार कोविड के लिए दी राशि खर्च नहीं कर सकी। सीएजी ने पाया है कि भारत सरकार ने कोविड प्रबंधन के लिए 483.54 करोड़ रुपये विमुक्त किए थे, इस राशि के विरुद्ध झारखंड सरकार को अपने हिस्से की 272.88 करोड़ की राशि विमुक्त करनी थी। कुल प्रावधान 756.42 के विरुद्ध राज्य सरकार ने केंद्रीय राशि का 291.87 करोड़ और राज्य का 145.10 करोड़ ही विमुक्त किया। यानी कुल 436.97 करोड़ का ही...