नई दिल्ली, जुलाई 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार ने पक्के इरादे के साथ देश में बुनियादी ढांचे के विकास और पर्यावरण संतुलन बनाने में सफलता हासिल की है। गत वर्ष की सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट में इसकी चर्चा है। इसके लिए सरकार ने नीति बनाकर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में लगभग 630 लाख मीट्रिक टन रिसाइकल्ड व पुन: प्रयोग की गई सामग्री का प्रयोग किया गया। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गत दिवस वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दूसरी सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा पर्यावरणीय, सामाजिक और शासन (ईएसजी) के सिद्धांतों को अपनी विकास यात्रा में सटीकता से इस्तेमाल करने की बात कही गई है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग ने पर्यावरण ...