आजमगढ़, जुलाई 4 -- आजमगढ़, संवाददाता। प्रांतीय आह्वान पर गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुंवर सिंह उद्यान से जुलूस निकाला कर कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने सरकार की नीतियों के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। भाकपा जिला सचिव जितेंद्र हरि पांडेय ने कहा कि संविधान में धर्म, मूल, जाति, लिंग, जन्म के स्थान पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता। इटावा के दादरपुर गांव में कथा वाचकों के साथ घटी घटना इसी का सबूत है। देश और प्रदेश में घट रही ऐसी घटनाओं का भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पुरजोर विरोध करती है। उप्र किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहा कि भाजपा सरकार अपने हर वादे से मुकर कर देश में विषाक्त माहौल बना रही है। वेग ने कहा कि नौ जुलाई को मजदूर,किसान और ट्...