हल्द्वानी, अक्टूबर 9 -- कालाढूंगी। उत्तरांचल औषधि व्यवसायी महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को बैलपड़ाव के लिए रिजॉर्ट में हुई। इसमें फैसला लिया गया कि सरकार और शासन के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश के सभी दवा विक्रेता 4 वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी भी प्रकार का कफ सिरप नहीं देंगे। पांच वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को भी केवल चिकित्सक की सलाह पर कफ सिरप देंगे। अध्यक्ष बीएन मनकोटी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेशभर के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए। राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में बच्चों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया। सभी दवा विक्रेताओं को अपने प्रतिष्ठानों पर नार्कोटिक दवाओं के क्रय-विक्रय का विधिवत संधारण करने हेतु भी निर्देशित किया गया। महासंघ ने कहा कि दवा व्यवसायी सीएम द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान में...