बुलंदशहर, अक्टूबर 29 -- बुलंदशहर। प्रदेश सरकार ने गन्ना मूल्य में तीस रुपये की बढ़ोत्तरी की है। इसको लेकर रालोद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कुंवर पीके सिंह ने जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। कहा कि सरकार के फैसले से लाखों किसानों के चेहरे पर मुस्कान आई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का किसान बरादरी हृदय से आभार व्यक्त करती है। जयंत चौधरी के सरकार के साझा प्रयासों और किसान हितैषी दृष्टिकोण के परिणामस्वरूप आज किसानों को बड़ा तोहफा मिला है। रालोद जिलाध्यक्ष पंकज प्रधान ने कहा कि योगी सरकार ने जयंत चौधरी के आग्रह पर किसानों की ज्वलंत मांग को देखते हुए गन्ने का भाव 400 रुपये किया है। इसके लिए योगी सरकार बधाई की पात्र है। किसानों क...