बलिया, जुलाई 15 -- रसड़ा। उत्तर प्रदेश कताई मिल मजदूर संघ रसड़ा के श्रमिकों की बैठक मंगलवार को स्थानीय ब्रम्हाइन सती मंदिर पर हुई। इसमें श्रमिकों की देनदारियों से संबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि प्रबंधतंत्र और श्रमिक प्रतिनिधियों के बीच इस साल 20 मई को हुए समझौते को मूर्त रूप देने के लिए कई बैठकें हुई। इसी दरम्यान दो जुलाई को पुन: बैठक हुई और प्रबंधतंत्र श्रमिकों की देनदारियों से संबंधित सूची और सूचना के माध्यम से अवगत कराया कि रसड़ा (बलिया), मेजा (प्रयागराज), बांदा और जौनपुर के पूर्व श्रमिकों के साथ सम्पन्न सहमति, समझौता पंजीयन 20 मई 2025 के आधार पर शासन द्वारा अनुमोदित अनुग्रह धनराशि का वितरण 20 जुलाई से कंपनी द्वारा संचालित बैंक खाते से श्रमिकों के बैंक खाते में सीधे डीबीटी से भेजा ज...