पटना, जनवरी 21 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने के लिए सात निश्चय-3 कार्यक्रमों को लागू किया गया है। अधिकारी पूरी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित कर पूर्ण करें। सरकार लोगों के हित में कार्य कर रही है, उसके लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। सरकार द्वारा जनहित में किये गये कार्यों को जनता तक पहुंचाएं। मुख्यमंत्री सारण जिले के छपरा में निर्माणाधीन बस स्टैंड मैदान में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में आम लोगों से रूबरू थे। इसके पहले मुख्यमंत्री ने समृद्धि यात्रा के क्रम में बुधवार को सारण जिले को 538 करोड़ रुपए की सौगात दी। इसके तहत उन्होंने 451 करोड़ की 45 योजनाओं का शिलान्यास किया, जबकि 87 करोड़ की 24 योजनाओं का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू...