रामगढ़, अक्टूबर 10 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। झारखंड प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव रमेश कुमार महतो ने एक बयान जारी किया। कहा कि झारखंड सरकार वर्तमान में किसी भी स्तर के विद्यालय में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं कर रही है। वर्ष 2007 से लगातार आंदोलन के बावजूद सरकार ने केवल एक बार वर्ष 2016 में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला था, जिसमें अब तक लगभग 500 सीटें रिक्त हैं। सरकार बार-बार आश्वासन देने के बावजूद शारीरिक शिक्षकों की मांगों को नजर अंदाज करती रही है। उन्होंने कहा कि यहां अब आर-पार की लड़ाई होगी और झारखंड सरकार के खिलाफ सभी स्तर के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट में पुनः डबल बेंच में अपील की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...