जहानाबाद, मई 30 -- कांग्रेस कमेटी के द्वारा लगाया गया जन आक्रोश चौपाल अरवल, निज प्रतिनिधि। जलवैया और बेलसार गांव में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जन आक्रोश चौपाल लगाया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने की। चौपालों में जुटे ग्रामीण महिला, पुरूषों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने कहा कि केंद की कमजोर सरकार और बिहार की तथाकथित डबल इंजन की सरकार आज सरकार चलाने में अक्षम साबित हो रही है। दोनों सरकारें नौकरशाहों पर आश्रित हैं। भोजन के अधिकार के तहत मिलने वाला राशन और मनरेगा के तहत रोजगार योजना भी कांग्रेस की सरकार की देन है। यह मनमोहन सिंह के सरकार द्वारा गरीबों के हित में लाई गई योजना है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी समर्थित इंडिया गठबंधन की सरकार आप लोग बनाईये तो सभी जरूरतमंद म...