अल्मोड़ा, मई 20 -- अल्मोड़ा। चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं और भोजनमाताओं ने प्रदर्शन किया। लंबे समय से मांग के बावजूद समस्याओं का निदान नहीं होने पर आक्रोश जताया। कार्यकर्ताओं ने नियमित करने, न्यूनतम वेतन 26 हजार प्रति माह देने, लेबर कोर्ट वापस लेने की मांग की। जल्द समस्याओं का निदान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...